टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनका ये फैसला कीवी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल की मेहरबानी से बिल्कुल सही साबित हुआ। न्यूज़ीलैंड को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन गुप्टिल ने इस अहम मुकाबले में टेस्ट जैसी बल्लेबाज़ी की जिसके चलते कीवी टीम दबाव में नजर आई।
गुप्टिल ने एडम जैम्पा की गेंद पर आउट होने से पहले 35 गेंदों में 28 रन की धीमी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 80 का रहा और जहां तक बाउंड्री की बात है तो उनके बल्ले से सिर्फ 3 चौके देखने को मिले। उनकी इस पारी के चलते कीवी टीम काफी दबाव में दिखी और पहले 10 ओवर में तो टीम का स्ट्राइक रेट 6 का भी नहीं रहा।
अब अगर इस मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाती है तो कहीं न कहीं इसके जिम्मेदार मार्टिन गुप्टिल ही होंगे। वहीं, गुप्टिल भी अपने इस प्रदर्शन से नाखुश होंगे क्योंकि बड़े स्टेज और बड़े मैच में जिस तरह के प्रदर्शन की उनसे उम्मीद थी उन्होंने बिल्कुल उसके उल्ट प्रदर्शन किया।