मार्टिन गुप्टिल ने खेली 46 गेंद में 71 रनों की तूफानी पारी, तोड़ा हिटमैन रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में मिली शानदार जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन...
न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में मिली शानदार जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल। देखें पूरा स्कोरकार्ड
गुप्टिल ने 46 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी की बदौलत वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के रोहित शर्मा के पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
Trending
गुप्टिल के अब 99 मैच की 95 पारियों में 2839 रन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं रोहित के नाम 108 मैच की 100 पारियों में 2773 रन दर्ज हैं,जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।
हाल ही में गुप्टिल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में रोहित को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंचे थे।
पांचवें टी-20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड (44) और एरॉन फिंच (36) की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे।
New Zealand Win The T20I Series Against Australia 3-2
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 7, 2021
.
.#nzvaus #T20series #martinguptill #aaronfinch #kanewilliamson #glennmaxwell #trentboult #rileymeredith pic.twitter.com/mN5n9zJ2u6
इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 15.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। गुप्टिल के अलावा डेवोन कॉनवे ने 36 औऱ ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली।