इंग्लैंड के गेंदबाज मेसन क्रेन (Mason Crane) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इंग्लैंड के लिए 1 टेस्ट मैच और 1 टी-20 मैच खेल चुके 24 साल के इस युवा गेंदबाज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। मेसन क्रेन की टीम में 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
मेसन क्रेन ने अपनी टीम में भारतीय खिलाड़ियों पर भी ठीक-ठाक भरोसा जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मेसन क्रेन की पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। वहीं मेसन क्रेन ने अपनी टीम में भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को भी जगह दी है।
मेसन क्रेन की टीम में चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। मेसन क्रेन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान बनाया है।
