IPL भविष्यवाणी Match 33: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जानिए किस टीम की होगी जीत ?
17 अप्रैल। मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। किस टीम का...
17 अप्रैल। मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।
किस टीम का पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच अबतक 11 मैच खेले गए हैं जिसमें 9 मैच सीएसके टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 2 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है।
Trending
हैदराबाद में
हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए हैं जिसमें 2 मैच में सीएसके और 1 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है।
किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट और बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
CSK के लिए सर्वाधिक रन: 364 (सुरेश रैना)
SRH के लिए सर्वाधिक रन: 232 (केन विलियमसन)
SRH के लिए सर्वाधिक विकेट: भुवनेश्वर कुमार (6)
CSK के सर्वाधिक विकेट: ड्वेन ब्रावो (15)
कहां होगा मैच
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच को लाइव टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा।
संभावित XI
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI
डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (WK), केन विलियमसन (C), विजय शंकर, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलेल अहमद, सिद्धार्थ कौल
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XI
सीएसके संभावित XI
शेन वॉटसन/ सैम बिलिंग्स, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (C & WK), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर
भविष्यवाणी
आईपीएल 2019 में सीएसके की टीम छाई हुई है और धोनी के एक्स फैक्टर को देखते हुए इस मैच में भी चेन्नई के जीतने के आसार ज्यादा है। सीएसके के लिए इमरान ताहिर ट्रंप कार्ड हैं तो वहीं हैदराबाद के लिए राशिद खान ट्रंप कार्ड हैं। लेकिन बल्लेबाजी देखा जाए तो सीएसके के सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं शेन वॉट्सन को छोड़ के तो वहीं हैदराबाद के पास सिर्फ डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ऐसे बल्लेबाज जिनका फॉर्म अच्छा है।
सीएसके ( 70 फीसदी)
हैदराबाद ( 30 फीसदी)