Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया,दूसरे मैच में जापान से टक्कर

ब्लॉफोन्टे, 21 जनवरी| मौजूदा विजेता भारत आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को यहां मानगाउंग ओवल पर जापान से भिड़ेगा। भारत टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत करते हुए रविवार को खेले गए...

Advertisement
India vs Japan U-19
India vs Japan U-19 (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 21, 2020 • 11:06 AM

ब्लॉफोन्टे, 21 जनवरी| मौजूदा विजेता भारत आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को यहां मानगाउंग ओवल पर जापान से भिड़ेगा। भारत टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत करते हुए रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से करारी मात दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया था और श्रीलंकाई टीम को 45.2 ओवरों में 207 रनों पर ढेर कर दिया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 21, 2020 • 11:06 AM

वहीं, जापान की टीम पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में भाग ले रही है। ऐसे में चार बार की विजेता भारत के खिलाफ होने वाला यह मैच जापान के लिए आसान नहीं होने वाला है।

Trending

जापान टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवरों तक दो विकेट पर 195 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई थी और मैच आगे नहीं बढ़ पाया था।

इससे जापान को फायदा हुआ और उसे एक अंक मिल गया था। जापान अंकतालिका में ग्रुप-ए में एक मैच में एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर इस ग्रुप में शीर्ष पर है।

भारत को इस टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वह अपने पिछले 10 मैचों में से नौ मैच जीत चुकी है।

टीमें (संभावित) :

भारत अंडर-19 टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रूव चंद जुरेल (विकेटकीपर/उप-कप्तान), शाश्वत रावत, सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेरकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, सीटीएल. रक्षण।

जापान अंडर-19 टीम : मार्कस थर्गेट (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स क्लेमेंट्स, नील डेट, केंटो ओटा डोबेल, ईशान फाट्र्याल, सोरा इचिकी, शू नोगुची, युगांधर रेटकर, देबाशीष साहू, काजुमासा ताकाहाशी, एशले थर्गेट, तुषार चतुर्वेदी, लियोन मेहलिग, मैसाटो मोरिटा, रीजी सुटो।
 

Advertisement

Advertisement