Advertisement

मैच विनर खिलाड़ियों के कारण गुजरात लॉयन्स अच्छी टीम : रैना

मुंबई, 5 अप्रैल (Cricketnmore) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना ने मंगलवार को कहा कि मैच जिताने की क्षमता रखने वाले कई खिलाड़ियों के होने के कारण टीम आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेगी। आईपीएल

Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2016 • 12:48 AM

मुंबई, 5 अप्रैल (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना ने मंगलवार को कहा कि मैच जिताने की क्षमता रखने वाले कई खिलाड़ियों के होने के कारण टीम आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेगी। आईपीएल के नौवें संस्करण की शुरुआत नौ अप्रैल से हो रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2016 • 12:48 AM

आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेड हॉज को गुजरात की टीम का कोच नियुक्त किया गया है। टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम, रविन्द्र जडेजा, आस्ट्रेलिया के जेम्स फॉल्कनर और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

Trending

रैना ने कहा, "गुजरात की टीम पहले नहीं थी। इसलिए यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है, खासकर युवाओं के लिए। हमारे पास अच्छे कोच और ब्रावो, मैकुलम जैसे मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं।" 

पिछले आठ सत्रों में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले रैना पहली बार आईपीएल में किसी और टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। चेन्नई की टीम को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाई गई लोढ़ा समिति ने स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के चलते दो साल के प्रतिबंधित कर दिया था। 

रैना ने कहा कि उनके लिए नई टीम के लिए खेलना चुनौती भरा होगा। वह टीम को जिताने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। 

रैना ने कहा, "हम चेन्नई के लिए अगले दो साल नहीं खेलेंगे। लेकिन, हमारे ऊपर जिम्मेदारी है। हमारे (गुजरात) पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। मेरा मानना है कि आईपीएल में कप्तान सिर्फ नाम के लिए होता है। टीम को मैच जीतने के लिए मैच जिताने वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है।" 

उन्होंने कहा, "पिछले आठ साल से युवा खिलाड़ी विश्व स्तर के खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं। अगले दो साल भी वैसे ही होंगे। हमने टी-20 विश्व का सेमीफाइनल खेला, एशिया कप में जीत हासिल की और आस्ट्रेलिया में भी जीत हासिल की, इसलिए युवा खिलाड़ी सही रास्ते पर हैं।" 

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement