ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला Manuka Oval में मंगलवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है। दरअसल, मेजबान टीम के स्टार ऑलराउंडर मैट शॉर्ट (Matt Short) चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह टीम में बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) को शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि मैट शॉर्ट सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण परेशान दिखे थे। अपनी इसी चोट के कारण अब वो तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं। शॉर्ट का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि ये धाकड़ खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करता है। पिछले मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंदों पर 41 रन जड़े थे, लेकिन तब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
बात करें अगर बेन मैकडरमोट की तो ये धाकड़ बल्लेबाज़ अब तक 5 ओडीआई मुकाबले खेल चुका है जिसके दौरान उन्होंने लगभग 44 की औसत से 223 रन ठोके हैं। इस दौरान मैकडरमोट के बैट से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला है। वनडे इंटरनेशनल में मैकडरमोट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन है ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें तीसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में जुड़ने का मौका मिलता है या नहीं। आपको बता दें कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे है और अब चाहे तो एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है।