Matt short
AUS vs WI ODI: ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ ऑलराउंडर वनडे सीरीज से हुआ बाहर, ये खिलाड़ी बना रिप्लेसमेंट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला Manuka Oval में मंगलवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है। दरअसल, मेजबान टीम के स्टार ऑलराउंडर मैट शॉर्ट (Matt Short) चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह टीम में बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) को शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि मैट शॉर्ट सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण परेशान दिखे थे। अपनी इसी चोट के कारण अब वो तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं। शॉर्ट का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि ये धाकड़ खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करता है। पिछले मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंदों पर 41 रन जड़े थे, लेकिन तब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
Related Cricket News on Matt short
-
मैट शॉर्ट को एडिलेड स्ट्राइकर्स का कप्तान नियुक्त किया गया
Matt Short: एडिलेड, 7 दिसंबर (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मैट शॉर्ट को बीबीएल|13 के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है और वह पुरुष टीम के छठे कप्तान बन गए हैं। ...