Matthew Breetzke Record: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke) ने मंगलवार, 19 अगस्त को केर्न्स के कैज़लिस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI मुकाबले (AUS vs SA 1st ODI) में अपने बैट से धमाल मचाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने इतिहास रचते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस 26 वर्षीय बल्लेबाज़ ने साउथ अफ्रीका के लिए पहले वनडे मुकाबले में नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 56 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब मैथ्यू ब्रीत्ज़के साउथ अफ्रीका के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने ODI करियर के शुरुआती तीन मैचों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मैथ्यू ब्रीत्ज़के ODI क्रिकेट के 54 साल के इतिहास के ऐसे चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने अपने शुरुआती तीन मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। उनके पहले भारत के नवजोत सिंह सिद्धू और नीदरलैंड्स के टॉम कूपर और मैक्स ओ'डॉड ने ही ये कारनामा किया है।