THE HUNDRED : 'इसे कहते हैं धमाकेदार आगाज़', टूर्नामेंट की पहली गेंद पर लिया जेसन रॉय का विकेट
द हंड्रेड में खेले जा रहे 16वें मुकाबले में ओवल इन्विंसिबल और वेल्शफायर आमने सामने है और ओवल इन्विंसिबल को मैच जीतने के लिए 100 गेंदों में 122 रनों की दरकार है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इन्विंसिबल की टीम
द हंड्रेड में खेले जा रहे 16वें मुकाबले में ओवल इन्विंसिबल और वेल्शफायर आमने सामने है और ओवल इन्विंसिबल को मैच जीतने के लिए 100 गेंदों में 122 रनों की दरकार है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इन्विंसिबल की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और जेसन रॉय सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
27 साल के मैथ्यू मिल्नेस की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में रॉय गेंद को ऊपर मार बैठे और बेन डक्केट ने आसान सा कैच पकड़ कर अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी। मिल्नेस की ये ना सिर्फ इस मैच में बल्कि इस टूर्नामेंट में भी पहली ही गेंद थी और शायद उन्होंने सपने में भी ऐसे डेब्यू के बारे में नहीं सोचा था।
Trending
जेसन रॉय आउट होने से पहले दो कड़ाकेदार चौके लगा चुके थे और खतरनाक नजर आ रहे थे लेकिन मिल्नेस ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें आउट करके शानदार आगाज़ किया। वहीं, ऱॉय के नज़रिए से देखें, तो ये उनका लगातार दूसरा खराब प्रदर्शन था।
ओवल के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ जब तेज़ गेंदबाज़ रिसे टोप्ले ने एक ही ओवर में दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया।