आईपीएल 2018 में धमाल करने वाले अंबाती रायडू को मिला ये नया नाम, दिग्गज ने कर दी घोषणा ()
26 अप्रैल, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 24वें मैच में धोनी के साथ मिलकर अंबाती रायडू ने कमाल की बल्लेबाजी की और सीएसके को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
धोनी ने 70 रन की पारी खेली और असंभव से लक्ष्य 206 रन को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। धोनी के अलावा अंबाती रायडू ने भी धमाका कर किया। अंबाती रायडू ने 82 रन की ऐसी पारी खेली जो हमेशा याद की जाएगी।