Advertisement
Advertisement
Advertisement

'क्या रवि शास्त्री विराट कोहली की तरह रोहित शर्मा को भी ये कह सकते हैं?'

विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में 19.63 के औसत और 111.34 के स्ट्राइक रेट से महज 216 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के लिए भी आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने की ही तरह रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 10, 2022 • 17:04 PM
Cricket Image for Matthew Hayden On Ravi Shastri Virat Kohli Rohit Sharma
Cricket Image for Matthew Hayden On Ravi Shastri Virat Kohli Rohit Sharma (Ravi Shastri Virat Kohli Rohit sharma)
Advertisement

आईपीएल 2022 विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। विराट कोहली बल्ले से काफी संघर्ष कर रहे हैं। विराट कोहली ने अब तक आईपीएल 2022 में तीन गोल्डन डक के साथ 12 मैचों में केवल एक अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली के बल्ले से 19.63 के औसत और 111.34 के स्ट्राइक रेट से महज 216 रन निकले हैं। 

विराट कोहली की खराब फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें खेल से ब्रेक लेने का सुझाव दिया था। शास्त्री का मानना ​​है कि विराट कोहली मानसिक रूप से ओवरकुक हो चुके हैं और उसे खेल से कुछ समय दूर रहने की सख्त जरूरत है।

Trending


इस बीच कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कमेंट्री के दौरान शास्त्री के बयान को याद किया जिसमें कोहली को ब्रेक लेने का सुझाव दिया गया था। उनके सह-कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने तब सवाल किया कि क्या शास्त्री रोहित शर्मा के बारे में भी ऐसा ही कह रहे हैं या केवल कोहली के बारे में।

मैथ्य हेडन ने कहा, 'क्या वह रोहित शर्मा के बारे में भी यही कहते हैं? मेरा मतलब है कि ये लोग हर समय क्रिकेट खेल रहे हैं, निश्चित रूप से ये टूर्नामेंट, वे इतनी जल्दी आते हैं, आप खुद को एक मानसिक शांति वाले जोन में ले जाते हैं। इससे बाहर आने के लिए केवल एक पल की जरुरत है।'

यह भी पढ़ें: गजब! कहीं क्रिकेटर्स पर चले Metal के Arrow, तो कहीं पिच पर स्कूटर लेकर आया बच्चा

जिसपर हर्षा ने कहा, 'मैंने इस बात को इसलिए कहा क्योंकि रवि और विराट पिछले 3-4 वर्षों में एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं, एक साथ उन्होंने काफी वक्त बिताया है। टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी रही थी। वह विराट के आंतरिक मन को जानता है।'


Cricket Scorecard

Advertisement