एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मैथ्यू हेडन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच जबरदस्त मजाकिया नोकझोंक देखने को मिली। शनिवार(22 नवंबर) को दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी जब ताश के पत्तों की तरह बिखरी, तभी हेडन ने माइक्रोफोन संभालकर ब्रॉड की मजेदार खिंचाई कर दी। इंग्लैंड के लगातार गिरते विकेट और हेडन की चुटकी ने माहौल को हल्का-फुल्का और बेहद मनोरंजक बना दिया।
एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट में दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी जैसे-जैसे लड़खड़ाती गई, कमेंट्री बॉक्स में बैठे ऑस्ट्रिलया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मजेदार बैंटर सुर्खियां बन गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दैरान 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने जो रूट को बोल्ड किया, और बस उसी पल चैनल 7 में कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने माइक्रोफोन पकड़कर स्टुअर्ट ब्रॉड की तरफ देखकर कहा, “स्टुअर्ट ब्रॉड, कमेंट्री बॉक्स में ही रहना, तुम्हारे रहते विकेट झड़ते ही जा रहे हैं।”
हेडन की यह बात सुनकर ब्रॉड शर्माते हुए अपने हाथों से चेहरा ढकते नज़र आए, फिर मजाक में कुछ बड़बड़ाते हुए दूसरी तरफ मुड़ गए। उधर स्टार्क के धमाकेदार गेंद पर रूट के आउट होने से इंग्लैंड का आधा बल्लेबाजी क्रम कुछ ही देर में ध्वस्त हो गया।