मैथ्यू शॉर्ट ने ENG के खिलाफ 5 विकेट झटककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 147 साल में ऐसा करने वाले AUS के पहले क्रिकेटर बने
England vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) ने शुक्रवार (13 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक अनोखा रिकॉर्ड बना...
England vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) ने शुक्रवार (13 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी में। सातवें गेंदबाज के रूप में आए शॉर्ट ने 3 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने फिलिप सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथल, सैम कुरेन औऱ ब्रायडन कार्से को अपना शिकार बनाया।
मैथ्यू शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सातवें गेंदबाज के तौर पर पांच विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि इस मुकाबले में शॉर्ट से पहले छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। जिसमें एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एडम जाम्पा औऱ कूपर कोनोली से गेंदबाजी कराई थी।
Trending
शॉर्ट के अलावा एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट हासिल किए औऱ बाकी गेंदबाज खाली हाथ रहे।
शॉर्ट ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए 24 गेंदों में तीन चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली थी।
इसके अलावा शॉर्ट पूर्व सदस्य देश के पहले ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जिसने गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए हैं।
Fun Fact: Matthew Short is the first Australian in the history of men's international cricket to take 5 wickets as a 7th bowler. Australia used 7 bowlers tonight, Short was the last one. #EngvAus
— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 13, 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान मिचेल मार्श की जगह प्लेइंग इलेवन में आए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 31 गेंदों में 50 रन ( चार चौके,दो छक्के) की पारी खेली। इसके अलावा जोश इंगलिस ने 26 गेंदों में 42 रन और कार्यवाहक कप्तान ट्रैविस हेड ने 14 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए लिविंगस्टोन और ब्रायडन कार्से ने 2-2 विकेट, आदिल रशीद औऱ सैम कुरेन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। लिविंगस्टोन ने गेंद के बाद बल्ले से कमाल दिखाया औऱ 47 गेंदों में 87 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह चौके औऱ पांच छक्के जड़े। इसके अलावा जैकब बैथल ने 24 गेंदों में44 रन और कप्तान फिल सॉल्ट ने 23 गेंदों में 39 रन की महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी टी-20 मैच रविवार (15 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।