England vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) ने शुक्रवार (13 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी में। सातवें गेंदबाज के रूप में आए शॉर्ट ने 3 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने फिलिप सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथल, सैम कुरेन औऱ ब्रायडन कार्से को अपना शिकार बनाया।
मैथ्यू शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सातवें गेंदबाज के तौर पर पांच विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि इस मुकाबले में शॉर्ट से पहले छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। जिसमें एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एडम जाम्पा औऱ कूपर कोनोली से गेंदबाजी कराई थी।
शॉर्ट के अलावा एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट हासिल किए औऱ बाकी गेंदबाज खाली हाथ रहे।