विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 17 गेंदों में नाबाद 41 रनों की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंचा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों मे जीत का सिलसिला जारी है।
वेड ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 11 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 22 रनों की दरकार थी। अफरीदी 19वां ओवर करने आए और उन्होंने पहली दो गेंद में सिर्फ एक रन दिया। इसकी अगली गेंद उन्होंने वाइड डाली। ओवर की तीसरी गेंद पर वेड ने डीप मिड-विकेट की तरफ शॉट खेला, लेकिन हसन अली ने कैच छोड़ दिया।
Matthew who?MATTHEW WADE #T20WorldCup | #PAKvAUS pic.twitter.com/G1gzs7Gg5n
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 11, 2021
वेड ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और अफरीदी की अगली तीन गेंदों पर छख्कों की हैट्रिक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार जीत दिलाई। मुकाबले का ऐसा अंत देखकर पाकिस्तान के खिलाड़ी को यकीन नहीं हो रहा था।