matthew wade monster six against Will Sutherland in Big Bash league Clash Watch Video (Image Source: Google)
होबार्ट हरिकेंस ने शनिवार (23 दिसंबर) को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले में मेलबर्न रेनगेड्स को 6 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न के 183 रन के जवाब में होबार्ट ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
होबार्ट की इस जीत के हीरो रहे ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड, जिन्होंने 50 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। वेड ने अपनी पारी में 54 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। वेड ने अपनी पारी में एक बेहतरीन छक्का जड़ा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
विल सदरलैंड द्वारा डाले गए पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर वेड ने काउ कॉर्नर के ऊपर से गगनचुंबी छक्का जड़ा। वेड का यह शॉट इतना शानदार था कि गेंद 8 सेकंड तक आसमान में रही।