Cricket Image for Bangladesh vs Australia: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मैथ्यू वेड बने ऑस् (Image Source: Twitter)
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। एरॉन फिंच वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान लगी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 के दौरान फिंच को चोट लगी थी, जिसके कारण वह वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।
फिंच के घुटने की सर्जरी हो सकती है, ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि वह 17 अक्टूबर से यूएई में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंग। फिंच की गैरमौजूदगी में एलेक्स कैरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाली थी।
वेड ने इससे पहले पिछले साल भारत के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाली थी।