WATCH: पंजाब में हुआ मैक्सी का जोरदार Welcome, अब किस्मत बदलने की बारी (Image Source: X)
पंजाब किंग्स के फैंस के लिए खुशखबरी है जिस वापसी का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा था, वो आखिरकार हो ही गई। जी हां, ग्लेन मैक्सवेल अब दोबारा पंजाब किंग्स की जर्सी में नजर आने वाले हैं। टीम के कैंप में उन्होंने भी अपनी हाजिरी लगा दी है और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। फ्रेंचाइजी ने खुद एक स्पेशल वीडियो रिलीज करके मैक्सवेल की घर वापसी को सेलिब्रेट किया।
मैक्सवेल के लिए ये सिर्फ एक नई टीम जॉइन करना नहीं है, बल्कि इमोशनल रीयूनियन है। याद करो 2014 का सीजन—मैक्सवेल ने पंजाब के लिए बल्ले से ऐसा धमाल मचाया था कि हर किसी की जुबां पर बस उनका ही नाम था। 552 रन ठोककर उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। अब इतने सालों बाद वो फिर लौटे हैं, और पंजाब को उनसे फिर वैसे ही करिश्मे की उम्मीद है।
यहां देखिए VIDEO: