वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं मैक्सवेल: एरॉन फिंच
मेलबर्न, 7 अक्टूबर| आस्ट्रेलियाई युवा हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, मेटाडोर वनडे कप खेलते हुए टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं। आस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी एरॉन फिंच का कहना है कि मैक्सवेल में वर्ल्ड का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है। मैक्सवेल
मेलबर्न, 7 अक्टूबर| आस्ट्रेलियाई युवा हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, मेटाडोर वनडे कप खेलते हुए टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं। आस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी एरॉन फिंच का कहना है कि मैक्सवेल में वर्ल्ड का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है। मैक्सवेल ने रविवार को न्यू साउथ वेल्स इंनविटेशनल इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच में 63 गेंदों में 98 रन बनाए।
वेबसाइट के अनुसार फिंच ने कहा, "वह इस समय पर बेहतरीन लग रहे हैं और उनका भविष्य असीम है। अगर वह चाहें, तो उनमें वर्ल्ड का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है।" मैक्सवेल ने हाल ही में काउंटी में यॉर्कशायर के साथ खेला था। उन्होंने चार मैचों में 40.66 औसत से खेला था और एक शतक लगाया था। मैक्सवेल का प्रथम श्रेणी में खेलने का औसत 40.42 ही रहा है और आस्ट्रेलिया के लिए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और टी20 में खेलने के चलते वह टेस्ट टीम के लिए खुद को साबित नहीं कर पाए हैं।
(आईएएनएस)
Trending