Advertisement

WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग में कम विकल्प बन सकते है भारत की चिंता का विषय, केएल राहुल के खेलने पर सस्पेंस

भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ

Advertisement
Cricket Image for WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग में कम विकल्प बन सकते है भारत की चिंता का विष
Cricket Image for WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग में कम विकल्प बन सकते है भारत की चिंता का विष (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 19, 2021 • 05:45 PM

भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है जहां ओपनिंग में विकल्प की कमी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकती है।

IANS News
By IANS News
May 19, 2021 • 05:45 PM

विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने लोकेश राहुल सहित चार बल्लेबाजों को टीम में लिया है जो ओपनिंग में टीम का विकल्प हैं। उम्मीद की जा रही है कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

Trending

हालांकि इस बारे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर दो में से कोई एक बल्लेबाज भी प्रदर्शन करने में विफल रहता है तो टीम के पास विकल्प के तौर पर ज्यादा खिलाड़ी नहीं है।

राहुल की हाल ही में सर्जरी हुई है और इस बारे में संशय है कि वह अंतिम एकादश में शामिल हो पाएंगे कि नहीं। रोहित और शुभमन के अलावा भारत के पास मयंक अग्रवाल हैं जो ऑस्ट्रेलिया दौरे में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर विफल रहे थे। राहुल ने भी अगस्त-सितंबर 2019 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेला है।

टीम ने चार स्टैंडबाई खिलाड़ी भी शामिल हैं जिसमें अनकैप्ड अभिमन्यु ईश्वरन भी हैं। ईश्वरन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम में उन्हें शामिल किया जाएगा।

Advertisement

Read More

Advertisement