Mayank Agarwal (Google Search)
21 फरवरी,नई दिल्ली। मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 84 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। मयंक भले ही बड़ी पारी खेलने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
मयंक भारत के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं जिसने न्यूजीलैंड में एक टेस्ट मैच में एक सत्र से ज्यादा बल्लेबाजी की है। पहली बार यह कारनामा साल 1990 में मनोज प्रभाकर ने किया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए थे औऱ ओपनर मयंक 29 रन और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद थे।