मयंक अग्रवाल वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल, 4 खिलाड़ियों के कॉविड पॉजिटिव होने क (Image Source: Twitter)
चार खिलाड़ियों समेत टीम इंडिया के कुल सात सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सिलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (2 फरवरी) को देर रास प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और नवदीप सैनी (स्टैंडबाय खिलाड़ी) के अलावा टी दिलीप (क्षेत्ररक्षण कोच), बी लोकेश (सुरक्षा संपर्क अधिकारी) और राजीव कुमार (मसाज थेरेपिस्ट) तीन राउंड की टेस्ट के बाद कोविड-19 पॉजिटिव गए हैं।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीत 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।