Mayank Agarwal Birthday (BCCI)
16 फरवरी,नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आज अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं। न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ मंयक के चेहरे पर केक गा रहे हैं औऱ उनके साथ मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी भी मौजूद हैं।
मयंक के लिए बर्थडे औऱ खास रहा क्योंकि उन्होंने तीसरे दिन नाबाद 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर अबतक खराब फॉर्म से झूझ रहे थे।