मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 संस्करण के फाइनल में विदर्भ को 36 रनों से हराकर अपना रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीत लिया। कर्नाटक की जीत में आर. स्मरण ने अहम भूमिका निभाते हुए अपना दूसरा लिस्ट ए शतक जड़ा।
विदर्भ के सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने भी नॉकआउट चरण में अपना लगातार तीसरा शतक जड़कर कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों से साथ नहीं मिला जिसके चलते वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। करुण नायर की अगुवाई वाली टीम 349 रनों का पीछा करते हुए 312 रनों पर आउट हो गई और अंततः 36 रनों से हार गई।
बाएं हाथ के स्मरण ने 92 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जबकि कीपर-बल्लेबाज कृष्णन श्रीजीत ने 74 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली। टी-20 विशेषज्ञ अभिनव मनोहर ने इसके बाद अंत में आक्रामक शुरुआत की और सिर्फ 42 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेलकर कर्नाटक को 50 ओवरों में 6 विकेट पर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की।