Mayank Agarwal (Twitter)
26 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया।
अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे मयंक ने 161 गेंदों में 8 चौंकों औऱ 1 छक्के की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मयंक ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले दिसंबर 1947 में दत्तू फडकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया था और 51 रन बनाए थे।