Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल का गरजा बल्ला, ठोका दोहरा शतक; 33 गेंदों पर चौके छक्कों से बना डाले 142 रन

मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोककर अपनी फॉर्म का प्रमाण दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 09, 2023 • 13:43 PM
Cricket Image for Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल का बल्ला गरजा, दोहरा शतक ठोककर खटखटाया भारतीय टीम का दर
Cricket Image for Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल का बल्ला गरजा, दोहरा शतक ठोककर खटखटाया भारतीय टीम का दर ( Mayank Agarwal)
Advertisement

Mayank Agarwal Double Century: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल बीते लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार ही इग्नोर किया है, लेकिन इसी बीच अग्रवाल ने घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाकर अपनी काबिलियत साबित की है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मयंक अग्रवाल ने सौराष्ट्र के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है।

मयंक अग्रवाल ने स्पिन फ्रेंडली एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम में 429 गेंदों पर 249 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में  28 चौके और 5 छक्के लगा दिए हैं। यानी उन्होंने 33 गेंदों पर चौके छक्के से बनाए 142 रन ठोक दिये थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 58.04  का रहा। मयंक की पारी में खास बात यह रही कि उन्होंने यहां सौराष्ट्र के खिलाफ अपनी टीम की पारी को संभाला। कर्नाटक अपने पांच विकेट महज 112 रनों तक गंवा चुकी थी। जहां एक तरफ से लगातार कर्नाटक के विकेट ताश के पत्तों की तरह झड़ते रहे, वहीं दूसरी तरफ मयंक ने विपक्षी गेंदबाज़ों का काल बनकर दोहरा शतक ठोक दिया।

Trending


बता दें कि मयंक अग्रवाल ने अब तक रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मयंक ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2022 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला था। इतना ही नहीं मयंक लंबे समय से वॉइट बॉल क्रिकेट में भी वापसी नहीं कर सके हैं। उन्होंने साल 2020 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

SRH ने है खरीदा: आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में मयंक अग्रवाल को ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिडिंग वॉर करके 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि इस दाएं हाथ के खिलाड़ी का बेस प्राइस महज 1 करोड़ रुपये था, वहीं उनका पिछला आईपीएल सीजन भी बहुत अच्छा नहीं गया था। साल 2022 में मयंक ने आईपीएल में 13 मैचों में कुल 196 रन बनाए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement