मयंक अग्रवाल ()
26 फरवरी। भारत की टीम वर्ल्ड कप 2019 को देखते हुए एक सशक्त टीम बनानें की तैयारी कर रही है। ऐसे में आपको बता दें कि एक ऐसा भारतीय बल्लेबाज हैं जो जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बन सकता है और साथ ही कयास लग रहे हैं कि यह बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2019 तकी टीम में भी शामिल हो सकता है।
आपको बता दें कि वो बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल है। मयंक अग्रवाल हाल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी परफॉर्मेंस से घरेलू क्रिकेट मे ंधमाल मचा रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में मयंक अग्रवाल ने 7 मैच खेलकर 633 रन बना दिए हैं जो भारत में खेले गए लिस्ट ए गेम में बनाया गया किसी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है।
