अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा, खुद की बल्लेबाजी पर किया यह काम Image (twitter)
16 फरवरी। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 81 रनों का पारी खेल फॉर्म में वापसी की। उन्होंने कहा है कि वह अपनी फॉर्म को न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ले जाना चाहते हैं। मयंक ने कहा है कि उन्होंने सुधार के लिए अपने खेल पर काम किया है।
मयंक ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यहां खेलना काफी अलग है, लेकिन जो कुछ भी हुआ मैं उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहता हूं। हां, मैंने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 81 रन बनाए और मैं इस आत्मविश्वास को टेस्ट सीरीज में ले जाना चाहता हूं।"
मंयक ने कहा कि उन्होंने अपनी तकनीक में आई कुछ गड़बड़ियों पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ काम किया है।