Advertisement
Advertisement
Advertisement

अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा, खुद की बल्लेबाजी पर किया यह काम

16 फरवरी। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 81 रनों का पारी खेल फॉर्म में वापसी की। उन्होंने कहा है कि वह अपनी फॉर्म को न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली दो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 16, 2020 • 14:17 PM
अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा, खुद की बल्लेबाजी पर किया यह काम Image
अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा, खुद की बल्लेबाजी पर किया यह काम Image (twitter)
Advertisement

16 फरवरी। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 81 रनों का पारी खेल फॉर्म में वापसी की। उन्होंने कहा है कि वह अपनी फॉर्म को न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ले जाना चाहते हैं। मयंक ने कहा है कि उन्होंने सुधार के लिए अपने खेल पर काम किया है।

मयंक ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यहां खेलना काफी अलग है, लेकिन जो कुछ भी हुआ मैं उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहता हूं। हां, मैंने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 81 रन बनाए और मैं इस आत्मविश्वास को टेस्ट सीरीज में ले जाना चाहता हूं।"

Trending


मंयक ने कहा कि उन्होंने अपनी तकनीक में आई कुछ गड़बड़ियों पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ काम किया है।

उन्होंने कहा, "विक्रम सर और मैंने बैठ कर बात की कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। हमने उस पर काम भी किया। मैं जब पहली पारी में आउट हो गया तो मैं नेट्स में गया। कई गेंदें खेलीं। मैं इस बात से खुश हूं कि जिस पर मैंने काम किया उसमें मैं काफी सफल रहा।


Cricket Scorecard

Advertisement