Mayank Agarwal to lead Punjab Kings in IPL 2022 (Image Source: Google)
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 (IPL) के लिए अपना नया कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार (28 फरवरी) को इसका आधिकारिक एलान किया। मयंक साल 2018 से पंजाब किंग्स की टीम के साथ हैं।
मयंक ने पंजाब किंग्स द्वारा जारी किए गए बयान में कहा, “ "मैं इस शानदार यूनिट का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस करता हूं। मैं टीम का नेतृत्व करने का मौका दिए जाने से खुश हूं। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से लेता हूं और साथ ही मुझे विश्वास है कि इस सीजन पंजाब किंग्स में जो टैलेंट हमारे पास है वह मेरे काम को आसान बनाएगा।"
मयंक पहले पंजाब किंग्स के उप-कप्तान थे और पिछले सीजन केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कई मुकाबलों में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी।