पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के अनुसार अगली सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम से तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। यह तीनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी विभाग से हैं। बता दें भारत ने पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी, लेकिन अगले दो टेस्ट हारकर सीरीज गंवा दी।
हरभजन ने बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली सीरीज हार कार कारण बताया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की आगे की रहा मुश्किल होने वाली है और वह साउथ अफ्रीका में अपने प्रदर्शन के चलते टीम से अपनी जगह गंवा सकते हैं।
हरभजन ने कहा “ मयंक को 6 पारियां मिली, लेकिन उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। यह संकेत है कि अगली सीरीज में उनकी जगह पृथ्वी शॉ या शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। एक खिलाड़ी के लिए 6 पारियां काफी हैं, वह बहुत काबिल खिलाड़ी हैं और उनमें दमखम है, लेकिन उनसे रन नहीं बने हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि पृथ्वी और शुभमन को मौका मिलना चाहिए। मुझे पता नहीं उनका आगे का रास्ता क्या होगा।”