Virat Kohli (Photo: BCCI)
किंग्सटन, 31 अगस्त | भारत ने यहां सबिना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक अपने स्कोरबोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन टांग दिए हैं।
कप्तान विराट कोहली 52 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने दूसरे सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाया। यह विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का था जिन्होंने 127 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 55 रन बनाए। मयंक को 115 के कुल स्कोर पर जेसन होल्डर ने आउट किया।