भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से जुड़ी सबसे अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के यंग गन गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) जो कि 150 Kph की स्पीड से बॉल डालने की काबिलियत रखते हैं वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं और जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वाड से जुड़ने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट्स के अनुसार मयंक यादव को बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से आज पूरी तरह फिट होने के बाद आईपीएल में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिलने वाली है जिसके बाद वो कल यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वाड में शामिल हो जाएंगे।
गौरतलब है कि स्पोर्ट्स तक ने अपने एक विश्वसनीय सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "मयंक यादव की रिपोर्ट ठीक है और आज शाम (14 अप्रैल) तक उन्हें आधिकारिक तौर पर हरी झंडी दे दी जाएगी। पूरी संभावना है कि मयंक कल (15 अप्रैल) को टीम में शामिल होंगे। एलएसजी के मैचों के लिए उनकी उपलब्धता अभ्यास सत्रों के आधार पर कोचों द्वारा तय की जाएगी।" इतना ही नहीं, स्पोर्ट्स तक ने अपनी रिपोर्ट में आगे लिखा, "बेगलुरु में रहने वाले परिवार के एक करीबी सदस्य ने भी इस बात की पुष्टि की है। सूत्र ने उनकी वापसी पर खुशी व्यक्त की और कहा, 'हमें खुशी है कि वह फिर से एक्शन में होंगे।"