Mayank Yadav seemed okay which was quite a relief says Krunal Pandya (Image Source: Twitter)
अपनी तेज गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) रविवार (7 अप्रैल) को लखनऊ में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद तिरछी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए और वापस नहीं लौटे। मैदान से बाहर जाने से पहले मयंक की पेस थोड़ी कम दिखी और उन्हें ओवर में चार चौके भी लगे।
मैच के बाद क्रुणाल पांड्या ने मयंक को लेकर अपडेट देते हुए कहा, “ "मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है लेकिन मैंने कुछ सेकंड के लिए बातचीत की - वह ठीक लग रहा था। जो हमारे लिए राहत की बात है।”
बता दें कि मयंक ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस मुकाबले से पहले दो मैच में उन्होंने 6 विकेट लिए थे और लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।