()
मुंबई, 22 फरवरी | मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सोमवार को सेवानिवृत न्यायमूर्ति आर.एम.लोढ़ा की अध्यक्षता वाली समिति की बोर्ड के कामकाज में सुधार तथा बदलाव सम्बंधी कुछ सिफारिशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है।
यह फैसला एमसीए की प्रबंधन समिति की सोमवार को हुई बैठक में लिया गया। एमसीए का मानना है कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने में काफी समस्याएं आ रही हैं।
एमसीए ने एक बयान में कहा, "लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लेकर एमसीए की प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी। जिसमें यह तय किया गया है कि एमसीए देश की सुप्रीम कोर्ट में समिति की सिफरिशों को लागू करने में आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हस्ताक्षेप याचिका दायर करेगी।"