ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 241 रन की हो गई है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्ले और गेंद के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला लेकिन इसके साथ ही कुछ ऐसी घटनाएं भी घटित हुई जिससे फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ।
इस टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक कपल स्टैंड में बैठे हुए रोमांस कर रहा होता है तभी कैमरामैन उन्हें बड़ी स्क्रीन पर दिखा देता है जिससे मैदान पर शोर मचना शुरू हो जाता है जिसके बाद ये लड़का और लड़की अपना चेहरा छुपाकर भागते हुए दिखते हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है क्योंकि ऐसी घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं। आमतौर पर स्टेडियम में कपल्स का एक-दूसरे को प्रपोज करना काफी आम बात है लेकिन ये एक दुर्लभ घटना थी जहां एक लड़के और लड़की को गले मिलते देखा गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
— Pushkar (@musafir_hu_yar) December 28, 2023