Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC ने घोषित की अपनी महिला टी-20 वर्ल्ड कप टीम,सिर्फ 1 भारतीय को जगह, शेफाली 12वीं खिलाड़ी

दुबई, 9 मार्च | आईसीसी द्वारा चुनी गई महिला टी-20 वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है। प्लेइंग इलेवन  में सबसे अधिक पांच खिलाड़ी पांच बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की हैं। पूनम यादव के रूप में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 09, 2020 • 13:06 PM
Meg Lanning captains T20 World Cup Team of the Tournament
Meg Lanning captains T20 World Cup Team of the Tournament (Twitter)
Advertisement

दुबई, 9 मार्च | आईसीसी द्वारा चुनी गई महिला टी-20 वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है। प्लेइंग इलेवन  में सबसे अधिक पांच खिलाड़ी पांच बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की हैं।

पूनम यादव के रूप में इस टीम में भारत का एकमात्र प्रतिनिधित्व है। पूनम ने टूर्नामेंट में 11.90 के औसत से कुल 10 विकेट लिए हैं। 158.25 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।

Trending


भारत को रविवार को मेलबर्न में हुएअ फाइनल में 85 रनों से हराकर पांचवीं बार खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया की एलेसा हीली, बेर्थ मूनी, मेग लेनिंग, जेस जोनासेन और मेगान स्कुट को इस टीम में जगह मिली है।

इसके अलावा इंग्लैंड की चार खिलाड़ी-नैट स्कीवर, हीदर नाइट, सोफी एसलेस्टन, आन्या श्रुबसोल को टीम में शामिल किया गया है। लाउरा वूल्वारड्ट एकमात्र साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।

इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा और लिसा स्टालेकर, पत्रकार राफ निकोल्सन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्वीन की सैलेक्शन समिति ने इन खिलाड़ियों का चयन किया।

आईसीसी की महिला टी-20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन

एलिसा हिली  (ऑस्ट्रेलिया) (विकेटकीपर) 

बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)

नेट साइवर (इंग्लैंड) 

हीथर नाइट (इंग्लैंड)

मेग लैनिंग (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया)

लौरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका) 

जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया)

सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) –

आन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड) – 

मेगन स्कट (ऑस्ट्रेलिया) 

पूनम यादव (भारत)

12वीं खिलाड़ी: शेफाली वर्मा (भारत)
 


Cricket Scorecard

Advertisement