Advertisement
Advertisement
Advertisement

मेहदी हसन मिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने

मेहदी हसन मिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने

Advertisement
Mehidy Hasan Miraz creates history against South Africa Equals Ben Stokes and Ravindra Jadeja Record
Mehidy Hasan Miraz creates history against South Africa Equals Ben Stokes and Ravindra Jadeja Record (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 23, 2024 • 01:17 PM

Bangladesh vs South Africa 1st Test: बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी ने पचास प्लस स्कोर बनाया और इस पारी के दौरान उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 23, 2024 • 01:17 PM

बता दें कि मेहदी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अभी तक 9 टेस्ट की 16 पारियों में 34 विकेट लिए हैं औऱ 500 से ज्यादा रन बनाए (खबर लिखे जाने तक) हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक चक्र में 500 या उससे ज्यादा रन और 30 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

Trending

इससे पहले बेन स्टोक्स और रविंद्र जडेजा ने ही यह कारनामा किया था। स्टोक्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ 2019-2021 चक्र में 1334 रन बनाए थे और 34 विकेट लिए थे। इसके बाद स्टोक्स ने 2021-23 के चक्र में 971 रन बनाए थे और 30 विकेट लिए थे।  वहीं रविंद्र जडेजा ने 2021-23 के चक्र में 721 रन बनाए थे और 47 विकेट लिए थे। 

मेहदी जब बल्लेबाजी करने आए तो बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के  नुकसान पर 106 रन था। उन्होंने फिर डेब्यू मैच खेल रहे जाकेर अली (58 रन) के साथ 138 रन की शानदार साझेदारी की औऱ टीम को बढ़त दिलाई। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी 106 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 308 रन बनाकर पहली पारी में 202 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। 

Advertisement

Advertisement