Mehidy Hasan Miraz Catch: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने गेंदबाजी से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। मिराज ने न्यूजीलैंड की पहली इनिंग में 3 विकेट झटके, वहीं इसी बीच उन्होंने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। मिराज के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मेहदी हसन मिराज का ये कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के 22वें ओवर में देखने को मिला। नईम हसन के ओवर की चौथी गेंद पर डेरिल मिचेल ने हवाई शॉट खेलकर रन बटोरने की कोशिश की थी, लेकिन इसी बीच वो बॉल को मिस टाइम कर बैठे। ये गेंद हवा में काफी ऊपर उठ गई थी जिसके बाद मेहदी हसन मिराज ने गेंद को लपकने के लिए लॉन्ग-ऑन से अपनी बाईं ओर दौड़ लगाई।
What a catch by Mehidy #BANvNZ #BANvsNZpic.twitter.com/RGnFrGxouk
— IPL 2024 (@2024_IPL) December 8, 2023
बांग्लादेश का ये स्टार ऑलराउंडर तेजी से दौड़ते हुए गेंद के नीचे पहुंचा और फिर डाइव करते हुए बाउंड्री के पास एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया। मिराज का ये कैच देखकर एक समय डेरिल मिचेल भी पूरी तरह हैरान रह गए और फिर निराश होकर पवेलियन लौटे। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।