वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान, शाकिब अल हसन अभी भी नदारद
वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। नजमुल हुसैन शांतो की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को टीम का कप्तान बनाया
वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। नजमुल हुसैन शांतो की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा शांतो के अलावा मुशफिकुर रहीम भी सीरीज का हिस्सान नहीं। दोनों ही खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, “ ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज नजमुल हुसैन शांतो की अनुपस्थिति में पहली बार वनडे मैचों में बांग्लादेश टीम की अगुवाई करेंगे, जो अभी भी ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं।
Trending
दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम से नदारद हैं। वह भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के लिए आखिरी बार खेले थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा कि सीनियर ऑलराउंडर "देश के लिए खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं है।"
शाकिब जो सितंबर में टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं, वह अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले महीने ही वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थेय़। हालांकि उन्होंने अबू धाबी टी-10 लीग में वह बांग्ला टाइर्ग्स के लिए सात मुकाबले खेले।
विकेटकीपर लिटन दास, परवेज़ हुसैन इमोन, अफीफ हुसैन ध्रुबो, हसन महमूद और तंजीम हसन साकिब की वनडे टीम में वापसी हुई है। परवेज इससे पहले 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा थे।
मुस्तफिजुर रहमान और जाकिर हसन भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। मुस्तफिजुर पहली बार पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते वह इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं जाकिर को खराब फॉर्मेड के चलते जगह नहीं मिली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, सौम्या सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, अफीफ हुसैन ध्रुबो, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।