वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। नजमुल हुसैन शांतो की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा शांतो के अलावा मुशफिकुर रहीम भी सीरीज का हिस्सान नहीं। दोनों ही खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, “ ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज नजमुल हुसैन शांतो की अनुपस्थिति में पहली बार वनडे मैचों में बांग्लादेश टीम की अगुवाई करेंगे, जो अभी भी ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं।
दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम से नदारद हैं। वह भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के लिए आखिरी बार खेले थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा कि सीनियर ऑलराउंडर "देश के लिए खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं है।"