AUS vs IND : कवर्स समेत ग्राउंड स्टाफ को भी ले उड़ी हवा, मेलबर्न में दिखा अनोखा नजारा, देखें VIDEO
विराट कोहली के जाने के बाद टीम की कप्तानी को संभालने और बल्लेबाजी में अग्रणी भूमिका निभाने का भार कार्यवाहक अजिंक्य रहाणे के कंधों पर था। ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे...
विराट कोहली के जाने के बाद टीम की कप्तानी को संभालने और बल्लेबाजी में अग्रणी भूमिका निभाने का भार कार्यवाहक अजिंक्य रहाणे के कंधों पर था। ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन रहाणे ने अभी तक इस काम को बखूबी निभाया है।
उनकी नाबाद 104 रनों की पारी ने दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त दिला दी है। हालांकि, जब आखिरी सत्र में बारिश के कारण दिन के खेल को समाप्त करना पड़ा उसके तुरंत बाद एक ऐसा दृश्य देखना को मिला जो शायद क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम देखने को मिलता है। अंपायर्स ने बारिश के कारण जैसे ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा की, तो ग्राउंड स्टाफ तुरंत कवर्स लेकर मैदान के अंदर पहुंच गया।
Trending
लेकिन, जैसे ही ग्राउंड स्टाफ पिच को कवर्स से ढकने की कोशिश करने लगा, तभी इतनी तेज हवा चली कि कवर्स के साथ-साथ वो ग्राउंड स्टाफ के कुछ सदस्यों को भी अपने बहाव में ले गई। मगर इस दौरान एक युवा स्टाफ मेंबर ने अपनी दृढ़ता का परिचय देते हुए कवर्स को नहीं छोड़ा।
हवा का बहाव इतना तेज था कि वो युवक हवा के साथ गिरता पड़ता रहा लेकिन उसने कवर्स को नहीं छोड़ा जिसके बाद कमेंटेटर्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोग इस युवा की तारीफ कर रहे हैं।
अगर मैच की बात करें, तो रहाणे और जडेजा ने अभी तक छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर ली है। रहाणे ने अपनी शतकीय पारी में अभी तक 200 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए हैं जबकि जडेजा ने 104 गेंदों का सामना कर एक ही चौका मारा है।