महिला बिग बैश लीग 2024 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला गया जिसमें मेलबर्न की टीम ने ब्रिसबेन हीट को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रन से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया। इस फाइनल मैच में ब्रिस्बेन को जीतने के लिए 142 रनों का टारगेट मिला था लेकिन दूसरी पारी में बारिश के चलते मैच को 12 ओवर का कर दिया गया और ब्रिस्बेन को जीत के लिए 98 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन वो 12 ओवरों में 90 रन ही बना पाए और 7 रन से मैच हार गए।
10 मैचों में सात जीत के साथ लीग चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के बाद, रेनेगेड्स ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि हीट ने चैलेंजर मैच में सिडनी थंडर को हराया था। पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने के बाद, रेनेगेड्स ने अपने 20 ओवरों में 141/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसमें हेले मैथ्यूज उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं।
मैथ्यूज ने आठ चौकों की मदद से 61 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली, जबकि जॉर्जिया वेयरहम ने 21 गेंदों में सिर्फ 21 रन का योगदान दिया। हीट के लिए, चार्ली नॉट ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि ग्रेस पार्सन्स ने दो विकेट लिए। निकोला हैनकॉक, लूसी हैमिल्टन और कप्तान जेस जोनासेन ने भी एक-एक विकेट लिया।