Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 28 साल की उम्र में लिया संन्यास, बोर्ड पर लगाए बेहद गंभीर आरोप

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने गुरुवार (17 दिसंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 28 साल के आमिर ने कहा कि वह उन्हें नहीं लगता कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा मैनेजमेंट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 17, 2020 • 14:53 PM
Mentally tortured Mohammad Amir quits international cricket, to release statement soon
Mentally tortured Mohammad Amir quits international cricket, to release statement soon (Image Credit: Twitter)
Advertisement

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने गुरुवार (17 दिसंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 28 साल के आमिर ने कहा कि वह उन्हें नहीं लगता कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा मैनेजमेंट के साथ काम कर पाएंगे और यह उनके लिए टीम छोड़ने का सही समय है। आमिर ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर जल्द पूरा बयान जारी करेंगे। 

आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 

Trending


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आमिर ने कहा, " ईमानदारी से कहूं, मुझे नहीं लगता कि मैं इस मैनेजमेंट के अंतर्गत क्रिकेट खेल पाउंगा। मैं अभी के लिए क्रिकेट छोड़ रहा हूं, मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं अब इसे हैंडल नहीं कर सकता। मुझे बार-बार कहा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझमें बहुत निवेश किया है। मैं शाहिद अफरीदी को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने बैन से लौटने के बाद मुझे मौके दिए।”

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 259 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement