IPL 2020: रोहित शर्मा ने जीता दिल, 2 ओवर में 35 रन लुटाने वाले राहुल चाहर को कुछ इस तरह किया मोटिवेट; देखें VIDEO
IPL 2020, DC VS MI: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शानदार खेल दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 57 रनों से हरा दिया है। इस मैच को जीतकर मुंबई की टीम आईपीएल
IPL 2020, DC VS MI: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शानदार खेल दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 57 रनों से हरा दिया है। इस मैच को जीतकर मुंबई की टीम आईपीएल सीजन 13 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। मैच को जीतने के बाद एक जबरदस्त वाक्या हुआ जो कि फैंस का दिल जीत रहा है।
जहां एक ओर जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े थे वहीं दूसरी तरफ मुंबई के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को गेंदबाजी के दौरान जमकर मार पड़ी। राहुल चाहर ने 2 ओवर में 35 रन खर्चे। निश्चित तौर पर यह प्रदर्शन युवा गेंदबाज का मनोबल तोड़ने वाला था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर को ड्रेसिंग रूम तक के लिए टीम का नेतृत्व करने के लिए कहा।
Trending
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा को राहुल चाहर को प्रेरित करते हुए और उनकी पीठ पर थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि मैच के दौरान राहुल चाहर 9वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए थे और मार्कस स्टोइनिस ने उस ओवर में दो छक्के और एक चौका मारते हुए 19 रन बटोर लिए।
Rohit Sharma, the captain - Class act. Allowing Rahul Chahar who had a disappointing day with ball allowing to lead the team into dressing room
— Ukkasha(@smart_ukkasha) November 5, 2020
That's Our Captain Rohit#MIvDC #MIvsDC #MumbaiIndians #OneFamily #MITheEmperorOfIPL #MI @ImRo45 @mipaltan pic.twitter.com/dz1oZPVCpW
चाहर ने अपने दूसरे ओवर के लिए वापसी की लेकिन वहां पर भी वो मंहगे साबित हुए और उन्होंने 16 रन खर्च दिए। वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मैच में वापसी कर रहे है ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी। बोल्ट ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।