वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कीरोन पोलार्ड अब एमआई एमिरेट्स के कप्तान नहीं रहे हैं। जी हां, ऐसा ही हुआ है। एमआई एमिरेट्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है जिसके जरिए ये साफ हो गया है कि कीरोन पोलार्ड से एमआई एमिरेट्स की कप्तानी छिनी जा चुकी है और अब एमिरेट्स के नए कप्तान निकोलस पूरन होंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में कीरोन पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा की थी जिसमें लिखा था कि "जब बारिश रुक जाती है तो सभी को छाता एक बोझ लगने लगता है। ऐसे ही जब लाभ खत्म हो जाते हैं तो वफादारी भी खत्म हो जाती है।"
पोलार्ड की स्टोरी को सभी मुंबई इंडियंस फैंस हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने से जोड़कर देख रहे थे, लेकिन अब कहीं ना कहीं ये साफ हो चुका है कि पोलार्ड एमआई एमिरेट्स की कप्तानी जाने से दुखी हैं। ये भी जान लीजिए कि पोलार्ड को एमआई कैपटाउन की कप्तानी सौंपी गई है क्योंकि फिलहाल राशिद खान पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में ये भी हो सकता है कि राशिद के फिट होने के बाद पोलार्ड एमआई कैपटाउन के भी कप्तान ना रहें।