IPL 2019: मुंबई इंडियंस गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी, केकेआर ने दिया 134 रनों का टारगेट Images (Twitter)
5 मई। आईपीएल 2019 के 56वें मैच में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 133 रन ही बना सकी। केकेआर के लिए क्रिस लिन एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने तेजी से रन बनानें का काम किया और 41 रन बनाए।
हालांकि रॉबिन उथप्पा ने 40 रन जरूर बनाए लेकिन उनकी पारी काफी धीमी रही जिसके कारण केकेआऱ की टीम बड़ा स्कोर बना पाने में असफल रही। रॉबिन उथप्पा ने 47 गेंद पर 40 रन बनाए।
केकेआऱ के ट्रंप कार्ड आंद्रे रसेल गोल्डन डक का शिकार हुए।