MINY vs SFU, Dream 11 Team: मार्कस स्टोइनिस को बनाएं कप्तान, 3 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल ( Marcus Stoinis (Image Source: Google))
MI New York vs San Francisco Unicorns, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच शनिवार (15 जुलाई) को खेला जाएगा। एमआई यूनयॉर्क की कप्तानी वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड करेंगे, वहीं फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की अगुवाई एरोन फिंच करते नज़र आएंगे।
इस मुकाबले में आप ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पर दांव खेल सकते हैं। स्टोइनिस के पास दुनियाभर में टी20 लीग खेलने का अनुभव है। यह खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। स्टोइनिंस ने अब तक 234 टी20 मुकाबलों में 4917 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 101 विकेट भी झटक चुके हैं। उपकप्तान के तौर पर आप शादाब खान या निकोलस पूरन को चुन सकते हो।