MINY vs SFU, Dream 11 Team: मार्कस स्टोइनिस को बनाएं कप्तान, 3 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल
MINY vs SFU: मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच शनिवार (15 जुलाई) को खेला जाएगा।
MI New York vs San Francisco Unicorns, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच शनिवार (15 जुलाई) को खेला जाएगा। एमआई यूनयॉर्क की कप्तानी वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड करेंगे, वहीं फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की अगुवाई एरोन फिंच करते नज़र आएंगे।
Trending
इस मुकाबले में आप ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पर दांव खेल सकते हैं। स्टोइनिस के पास दुनियाभर में टी20 लीग खेलने का अनुभव है। यह खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। स्टोइनिंस ने अब तक 234 टी20 मुकाबलों में 4917 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 101 विकेट भी झटक चुके हैं। उपकप्तान के तौर पर आप शादाब खान या निकोलस पूरन को चुन सकते हो।
MINY vs SFU: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - 15 जुलाई, 2023
समय - 02:00 PM IST
वेन्यू - ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास
MINY vs SFU: Pitch Report
एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच यह मुकाबला ग्रैंड पेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।
मेजर लीग क्रिकेट का पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टैक्सस सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 181 रन ठोके थे। इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
MINY vs SFU: Where to Watch?
मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले भारत में स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
MI New York vs San Francisco Dream 11 Team
विकेटकीपर - मैथ्यू वेड, निकोलस पूरन
बल्लेबाज - कीरोन पोलार्ड, एरोन फिंच, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर - मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान)
गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, हारिस रऊफ, कगिसो रबाडा
MI New York Probable Playing XI
मोनांक पटेल, स्टीवन टेलर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), टिम डेविड, डेविड वीजे, शायन जहांगीर, जेसन बेहरनडॉर्फ, काइल फिलिप, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट
San Francisco Unicorns Probable Playing XI
फिन एलन, एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्मिट पटेल, संजय कृष्णमूर्ति, कोरी एंडरसन, मार्कस स्टोइनिस, शादाब खान, लियाम प्लंकेट, हारिस राउफ, लुंगी एनगिडी
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।