Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार, 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सूर्यकुमार यादव पर दांव खेल सकते हैं। सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 52 रनों की तूफानी पारी खेली थी। SKY टी20 फॉर्मेट में अब तक 152 की स्ट्राइक रेट से 7021 रन बना चुके हैं। सूर्यकुमार यादव के नाम फटाफट फॉर्मेट में 5 सेंचुरी और 47 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप जसप्रीत बुमराह को चुन सकते हो। बुमराह टूर्नामेंट में 10 विकेट चटका चुके हैं। वानखेड़े के मैदान पर पिछले मैच में बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। ऐसे में उन्हें चुनना एक अच्छा फैसला होगा।