मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे मैच की मेजबानी कर रहा है। ये मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश के बावजूद फैंस नाखुश हैं। जी हां, फैंस ने स्टेडियम के अंदर बैठने की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।
मुंबई ने इस बीच, सपाट दिखने वाली पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 177/5 रन बनाए, ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन ने केवल 48 गेंदों पर 81 * रन बनाए और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके, जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह और कीरोन पोलार्ड शामिल थे।
इस मैच में जिस तरह के बंदोबस्त किए गए थे उसे लेकर एक फैन ने ट्विटर पर अपनी नाराज़गी जताई। इस मैच के लिए स्टेडियम में दर्शकों के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां लगाई गई थी और इसी को लेकर ये फैन भड़क गया और प्रबंधन की आलोचना करते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें पता चलता है कि टिकट की कीमत 3 हज़ार रुपये है।
Surely for 3K ticket prices, acche seats toh de dete. WTF Brabourne?
— Sanchit Desai (@sanchitd43) March 27, 2022
Pic credit - @vlp1994 #IPL2022 #DCvsMI #DCvMI pic.twitter.com/sk7arwPe9a