Advertisement
Advertisement
Advertisement

'3 हज़ार की टिकट, कम से कम अच्छी सीट तो दे देते', Brabourne स्टेडियम को लेकर भड़का फैन

mi vs dc ipl 2022 fans slam bcci for facilities at brabourne stadium : ब्रेबोर्न स्टेडियम में हालात देखकर फैंस काफी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for '3 हज़ार की टिकट, कम से कम अच्छी सीट तो दे देते', Brabourne स्टेडियम को लेकर भड़का
Cricket Image for '3 हज़ार की टिकट, कम से कम अच्छी सीट तो दे देते', Brabourne स्टेडियम को लेकर भड़का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 27, 2022 • 05:52 PM

मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे मैच की मेजबानी कर रहा है। ये मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश के बावजूद फैंस नाखुश हैं। जी हां, फैंस ने स्टेडियम के अंदर बैठने की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 27, 2022 • 05:52 PM

मुंबई ने इस बीच, सपाट दिखने वाली पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 177/5 रन बनाए, ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन ने केवल 48 गेंदों पर 81 * रन बनाए और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके, जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह और कीरोन पोलार्ड शामिल थे।

Trending

इस मैच में जिस तरह के बंदोबस्त किए गए थे उसे लेकर एक फैन ने ट्विटर पर अपनी नाराज़गी जताई। इस मैच के लिए स्टेडियम में दर्शकों के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां लगाई गई थी और इसी को लेकर ये फैन भड़क गया और प्रबंधन की आलोचना करते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें पता चलता है कि टिकट की कीमत 3 हज़ार रुपये है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस फैन ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, '3 हज़ार की टिकट देकर कम से कम अच्छी सीट तो दे देते। ब्रेबोर्न स्टेडियम ये क्या है।' आपको बता दें कि स्टेडियम में कुल 20,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम की स्थापना 1937 में हुई थी और इसका नाम बॉम्बे के पूर्व गवर्नर लॉर्ड ब्रेबोर्न के नाम पर रखा गया था। इतना पुराना स्टेडियम होने के बाद ये पता चलता है कि अभी भी यहां काफी सुविधाओं की उपलब्धता कराई जानी बाकी है।

Advertisement

Advertisement