MI vs DC: ऋषभ पंत और रोहित शर्मा पिछले काफी समय से भारत के लिए एक साथ खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया हो या पर्सनली दोनों ही से एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ऐसी ही एक और घटना शारजाह के मैदान पर हुई।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से पहले टॉस पर दोनों खिलाड़ियों को एकसाथ मस्ती करते हुए देखा गया। मैच रैफरी ने सिक्का उछाला ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद उन्होंने मैच रेफरी को अपने फैसले के बारे में बताया लेकिन रोहित इस बात से अनजान थे।
रोहित को लगा कि पंत ने उनकी टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए कहा है। रोहित ने जब पंत से इसी के बारे में पूछा, तो डीसी कप्तान ने एक बार फिर अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं।" इसने रोहित शर्मा के साथ सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
Toss Update from Sharjah @DelhiCapitals have elected to bowl against @mipaltan. #VIVOIPL #MIvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Follow the matchhttps://t.co/Kqs548PStW pic.twitter.com/ERJAloH0vF