MI vs RR IPL 2021: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो अमूमन कम ही देखने को मिलती है। दरअसल, रॉयल्स के गेंदबाज शिवम दुबे ने भावनाओं में बहकर अपने कप्तान संजू सैमसन को ही आंखे दिखा दी थी।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के 11वें ओवर के दौरान यह वाक्या हुआ था। ओवर की दूसरी गेंद डाल रहे शिवम दुबे ने अपनी गेंद से बल्लेबाज को चकमा दे दिया था लेकिन गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन से भी मिस हो गई और बाउंड्री लाइन पार गई। डी कॉक ने शिवम दुबे की गेंद पर विकेट से हटकर खेलने की कोशिश की थी।
संजू सैमसन जैसे ही गेंद को पकड़ने में नाकामयाब रहे वैसे ही शिवम दुबे ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गुस्से में रिएक्ट किया। शायद शिवम दुबे इस बात को भूल गए थे कि संजू सैमसन उनके कप्तान हैं। सैमसन से शिवम दुबे से कुछ कहा तो नहीं लेकिन फिर भी उन्हें अपनी आंखों के जरिए शिवम को यह इशारा कर दिया कि मैं तुम्हारा कप्तान हूं।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 29, 2021